मिर्जापुर, दिसम्बर 8 -- कैलहट। क्षेत्र के कैलहट स्थित हनुमानगढ़ी के परिसर में अयोध्या से पधारी कथवाचिका कंकेश्वरी दीदी ने श्रीमदभागवत की महिमा का वर्णन करते हुए कहाकि यह कथा लोक कल्याण के साथ सुन रहे व्यक्ति और उसके परिवार का उद्धार करती है। भागवत कथा के श्रवण मात्र से पाप से छुटकारा मिल जाता है। भागवत कथा जीवन सार की गाथा है। भागवत कथा जीवन को सही मार्ग दिखाती है। उन्होंने गोकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाते हुए बताया कि भागवत कथा से धुंधकारी को प्रेत योनि से छुटकारा मिल गया। उसके साथ ही उसके कुल का कल्याण हुआ। भागवत कथा सुनाने और सुनाने वाले पुण्य के भागी होते है। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी के महंत प्रणव चैतन्य महाराज, आयोजक रघुनन्दन महाराज, राकेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...