धनबाद, नवम्बर 5 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। शहरपुरा शिव मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में वृंदावन की कथावाचिका ब्रज प्रिया किशोरी ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। भय से मुक्ति मिली और मोक्ष प्राप्त होता है। अध्यात्म और प्रभु के लीलाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। कथा वाचिका ने सुदामा और श्रीकृष्ण की मित्रता और द्वारिका में दोनों के मिलन पर चर्चा करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अपने दोस्त सुदामा की गरीबी दूर करने के लिए कई लीला रची। आयोजन में मुख्य यजमान अमोद कुमार सिंह, उषा सिंह, अखिलेश सिंह, अभिषेक बाजपेई, प्रशांत कुमार दूबे, दिनेश सिंह, ब्रजेश सिंह, रंजना शर्मा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...