कोडरमा, दिसम्बर 26 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में जारी शीतलहर और लगातार गिरते तापमान के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में गुरुवार को भागवत कथा के बीच सेवा का संदेश देते हुए साकार टीएमटी के निदेशक उदय कुमार सोनी उर्फ पप्पू सोनी की ओर से पुजारियों और श्रद्धालुओं में कंबल का वितरण किया गया। पप्पू सोनी की ओर से बताया गया कि क्षेत्र में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए कंबलों का वितरण किया गया है। इस दौरान उन्होंने लोगों को ठंड से बचाव के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखना जरूरी है। गर्म कपड़ों का उपयोग करें और आवश्यकता पड़ने पर अलाव की व्यवस्था करें ताकि ठंड से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। उनका यह अभियान रेलवे स्टेशन परिसर, बस स्टैंड, रैन बसेरा सहित शहर के विभ...