भभुआ, फरवरी 7 -- श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराने के दौरान बसिनी में भागवत महात्म्य पर बोले बसिनी गांव में कथावाचक ने कृष्ण लीला व भगवान की भक्ति पर की चर्चा (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय सुनाव गांव में शुरू सात दिवसीय भागवत कथा के दौरान गुरुवार की रात जयराम शास्त्री ने भागवत महात्म्य पर प्रकाश डाला और कहा कि जीवों को भागवत कथा के बिना उद्धार नहीं हो सकता है। इसके शरण में जाने के बाद जीव को शांति मिलती है। भागवत कथा श्रवण मात्र से राजा परीक्षित को ऋषि शृंगी के शाप से मुक्ति मिली थी। मुख्य यजमान कामेश्वर तिवारी है। उधर, बसिनी में चल रहे भागवत कथा के छठे दिन परमानंद शास्त्री जी ने कहा कि भगवान को कोई नहीं बांध सकता है। अगर कोई बांध भी सकता है तो भक्त ही। जैसे की भगवान कृष्ण के नट खट से परेशान होकर माता यशोदा ओखली में बांधना चाह रही ...