मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला पड़ाव पोखर लेन में हिंदू रक्षा सेना द्वारा आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के पांचवें दिन बुधवार को भगवान का प्राकट्य उत्सव मनाया गया और भगवान की झांकी दिखाई गयी। यशोदा मैया दे दो बधाई, जुग जुग जीये री यशोदा मैया तेरो ललना आदि सोहर पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इससे पहले व्यास पीठ से बाल संत पीयूष गिरि ने सनकादि मुनियों द्वारा जय विजय, ध्रुव चरित्र आदि का वर्णन किया। कथा में उन्होंने युधिष्ठिर संवाद, प्रह्लाद चरित्र का विस्तार से श्रवण कराया। मौके पर संयोजक राकेश पटेल, रंजन ओझा, बसंत सिंह, जूही, प्रीतम, शितांशु कुमार, बबलू पंडित आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...