मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- शुकतीर्थ में गंगा घाट पर रेशू परिवार की ओर से महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें संत गीतानंद तीर्थ, गीतानंद गिरी, आनंद स्वरूपा, विज्ञानंद व कथावाचक आनंद वल्लभ पाण्डेय, महेशानंद गिरी की उपस्थिति में गंगा की निर्मल धारा, शुकतीर्थ के चहुँमुखी विकास व भागवत कथा के निरंतर प्रवाह की प्रार्थनाएं की गईं। रविवार को बड़ी संख्या में नोएडा, गाजियाबाद, पिलखुवा, उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब आदि स्थानों से शुकतीर्थ पधारे भक्तो ने 51-51 बत्तियो की पांच आरतियो से मां गंगा की महाआरती की। 11 प्रकाण्ड पंडितो द्वारा मंत्रोच्चारण के उद्घोष की साथ महापूजन हुआ। महाआरती का आयोजन शुकतीर्थ विकास परिषद् द्वारा किये जा रहे सरकारी कार्यो की उच्च गुणवत्ता के लिए भी किया गया। गंगा मंदिर को बहुत सुन्दर स्वरूप देते हुए उच्च ध्वनि में मां गंगा का गुणग...