कन्नौज, जनवरी 11 -- तालग्राम, संवाददाता। कुशलपुरवा गांव स्थित बाबा ब्रह्मदेव स्थान पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान रविवार को शिवलिंग की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न कराई गई। आचार्य विजय शंकर शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा कराई। इस अवसर पर कथा स्थल हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रातःकाल श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पंचामृत स्नान,रुद्राभिषेक, हवन-पूजन एवं शंखनाद किया गया। मंत्रोच्चार की गूंज से पूरा परिसर शिवमय हो गया। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और पुष्प अर्पित कर भगवान शिव से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। आचार्य विजय शंकर शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा कि भगवान शिव सहज, भोले और करुणामय...