मेरठ, अप्रैल 20 -- ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के सरस्वती लोक के रहने वाले मोहित कुमार गुप्ता के मकान में भागवत कथा के दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। सरस्वती लोक निवासी पीड़ित मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि 29 जनवरी से चार फरवरी तक भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें काफी लोगों का आगमन रहा। इसी दौरान किसी ने रिवाल्वर चोरी कर ली। ब्रहमपुरी इंस्पेक्टर रमाकान्त पचौरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...