इटावा औरैया, जनवरी 7 -- ऊसराहार, संवाददाता। भौराजपुर गांव में मंगलवार रात भागवत कथा के दौरान शराब पीकर आए कुछ युवकों ने कथामंच में जमकर उत्पात मचाया। महिलाओं और ग्रामीणों को धमकाया और तमंचा लहराकर हिंसा की। घटना के बाद गांव में भय और तनाव का माहौल बन गया और बुधवार को भागवत कथा का आयोजन रोकना पड़ा। भौराजपुर गांव में सभी ग्रामीण मिलकर भागवत कथा का आयोजन कर रहे थे। यह आयोजन दिन में कथा और शाम को कीर्तन के रूप में होता है। मंगलवार की रात को गांव के पास के ही रहने वाले एक समाज के कुछ लोग कथामंच में पहुंचे। आरोप है कि वे जबरन व्यास गद्दी पर बैठकर कीर्तन करने के लिए दबाव डालने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने पवित्र व्यास गद्दी पर बैठने से मना किया तो युवकों ने आग बबूला होकर हिंसक रवैया अपनाया। गांव के ही अखिलेश जाटव ने बताया कि लगभग रात आठ बजे पांच ना...