सुपौल, जून 6 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। राघोपुर प्रखंड के करजाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिराहा पंचायत के वार्ड नौ में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा हो रही है। इसके छठे दिन गुरुवार को कथा वाचक मैथिल पंडित आचार्य धर्मेंद्र नाथ मश्रि ने चीर हरण व बेणु गीत तथा कृष्ण विरह में गोपियों की मनोदशा का वर्णन किया। सात ही भगवान श्री कृष्ण के विवाह के प्रसंग को सुनाते हुए उन्होंने कहा कि रुक्मिणी महरानी जो साक्षात लक्ष्मी स्वरूप थी, उनका विवाह शिशुपाल के साथ उनके भाई ने तय किया था। लेकिन भगवान के गुण का व स्वरूप का वर्णन सुन कर रुक्मिणी ने मन ही मन अपना वर भगवान श्री कृष्ण को चुन लिया था। उन्होंने अपनी अंतरआत्मा से श्रीकृषण को पुकारा और वह रथ लेकर पहुंचे। इसके बाद उन्हें रथ में बिठाकर ले गए। फिर उनका विधिवत विवाह हुआ। कथा वाचक ने अन्य प्रसंगों का भी ...