मुंगेर, जुलाई 3 -- धरहरा, एक संवाददाता। जसीडीह के दिव्य शक्तिधाम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 501 महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के बाद कथा वाचक स्वामी सनातन महाराज की वाणी से जब श्रीकृष्ण की लीला को सुनाया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा, जीवन के छोटे-छोटे पलों में छुपे बड़े संदेशों को उजागर करती है। कर्म ही पूजा है, और प्रेम ही भगवान है। कभी-कभी जीवन में ऐसे क्षण आते हैं जब हम भीड़ में होकर भी खुद को अकेला महसूस करते हैं, जब सांसारिक दौड़-धूप में हमारी आत्मा शांति की खोज करने लगती है तो ऐसे समय में धार्मिक आयोजनों का महत्व और भी बढ़ जाता है। ------- धैर्य और भक्ति से हर कठिनाई से मिलती है मुक्ति संग्रामपुर,एक संवाददाता। कहुआ गांव के शीतल धाम मंदिर परिसर में चल रहे सात दि...