बरेली, सितम्बर 9 -- नवाबगंज। बिना अनुमति भागवत कथा के आयोजन पर फाजिलपुर गांव का माहौल गरमा गया। एक समुदाय के लोगों ने सीओ को शिकायती पत्र दे कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष से वार्ता कर मामले को निपटाने में लगी है। 10 दिन पहले फाजिलपुर गांव में एक समुदाय के लोगों ने ब्रह्मदेव स्थल की दीवार का निर्माण कराया था, जिसे विरोध करते हुए दूसरे समुदाय के लोगों ने गिरा दिया था। इससे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया था। विवाद की आशंका के चलते गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। अधिकारी भी गांव में कैंप कर रहे थे। अब दूसरे समुदाय के लोगों का आरोप है कि एक समुदाय के लोग बिना अनुमति के गांव में भागवत कथा का आयोजन कर नई परंपरा डाल रहे हैं। इससे नाराज दूसरे समुदाय के लोगों ने सोमवार को सीओ और कोतवाल को शिकायत पत्र दे कार्रवाई की मांग की ह...