चक्रधरपुर, सितम्बर 22 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर पोड़ाहाट मैदान में आगामी 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति की बैठक मां भगवती मंदिर परिसर में हुई। जहां कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों ने चर्चा किया। जहां सभी लोगों ने कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया। वही कार्यक्रम को लेकर गांव गांव में प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। मौके पर आयोजन समिति के अशोक सारंगी, पूर्व प्रोफेसर डॉ नागेश्वर प्रधान, दिलीप कुमार प्रधान, सरोज प्रधान, निरंजन प्रधान, पूर्व मुखिया संजय हांसदा, पवन शंकर पांडेय, दशरथ प्रधान, जयकुमार सिंहदेव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...