गिरडीह, मई 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अरगाघाट में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन रविवार को हो गया। रविवार को अंतिम दिन की कथा की शुरुआत पूर्व की भांति भागवत भगवान की आरती के पश्चात की गयी। सातवें दिन की कथा में सुदामा चरित्र, श्री कृष्ण उद्धव संवाद और श्री व्यास पूजन का वर्णन किया गया। उक्त सारे चरित्र को छोटे-छोटे बाल गोपालों द्वारा झांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया। प्रसंग सुनकर और झांकी को देखकर लोग गदगद हो गए उठे। जय जय राधा रमण किशोर बोल भजन पर भक्त झूम कर नाच उठे। कार्यक्रम के शुरूआत में महाराज श्री द्वारा आशीर्वाद स्वरूप पट्टा भी भक्तों को दिया गया। आयोजन में शामिल अतिथियों में चुन्नूकांत, शम्भू खेतान, उदय कुमार सिन्हा, जय कुमार झा, जितेन्द्र, रवीन्द्र, रुबी बाला, लक्ष्मी पाण्डेय, जूली गुप्ता, मनोरमा शर्मा, कुशाग्र, शि...