बदायूं, फरवरी 4 -- क्षेत्र के गांव धनौली में ग्राम देवता मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा का सोमवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन साध्वी सरिता किशोरी ने कथा का सारांश कह जीवन को जीने की कला भी समझाई। उन्होंने बताया कि मनुष्य का जीवन कई योनियों के बाद मिलता है। इसे कैसे जीना चाहिए, यह भी समझाया। कथावाचक ने सुदामा चरित्र को विस्तार से सुनाया। कथा समापन के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मालूराम शास्त्री, पप्पू बाल्मीकि, होतेलाल, राजेश कुमार फौजी, वीरेश कुमार सिंह, हेमराज सिंह, रवेंद्र सिंह, श्रीओम शर्मा, रामपाल शाक्य, राकेश शाक्य, पुष्पेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...