बस्ती, मई 14 -- कलवारी। कुदरहा ब्लॉक के काली मंदिर खेमऊ गांव में नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास दिवाकर शास्त्री ने भागवत कथा के महात्म पर श्रद्धालुओं के बीच चर्चा की। अवधधाम से पधारे कथा व्यास ने अमृतमयी वर्षा करते हुए कहा कि हमें अपना जीवन सफल बनाने के लिए भागवत कथा का श्रवण व चिंतन अवश्य करना चाहिए। भागवत से मिले ज्ञान को यदि हम अपने जीवन में उतारेंगे तो निश्चित ही हमारा जीवन सफल हो जाएगा। भागवत कथा के महात्म्य वर्णन, भक्ति-नारद संवाद की कथा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निश्चित ही हमें प्रभु का गुणगान करना चाहिए। इससे हमारे कष्ट दूर होते हैं और मानव जीवन सुखी होने के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान शंकर दास, ब्रह्मप्रकाश द्विवेदी, रामलखन पांडेय, रामगोपाल दूबे, रामजी दूबे, बीके लाल श्रीवास्तव, अजय द...