पूर्णिया, सितम्बर 1 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ स्थित संतोषी मां मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचिका साध्वी दीप्ति श्री ने श्रद्धालुओं को धर्म और आस्था का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर पाप बढ़ता है, तब-तब भगवान अवतार लेकर अधर्म का नाश करते हैं। इस दौरान हिरण्यकश्यप वध और भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। साध्वी दीप्ति श्री ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी भक्त भगवान के प्रति आस्था और विश्वास रखते हुए सनातन धर्म का पालन करें। कार्यक्रम के अंत में मां काली के विकराल रूप की झांकी का दर्शन कराया गया। कथा वाचिका ने बताया कि रविवार को चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह कि...