जौनपुर, दिसम्बर 15 -- जौनपुर। धार्मिक कार्यों में अग्रणी और भागवताचार्य स्व.पं.अवधेश चतुर्वेदी की याद में रविवार को श्री गणपति पूजा महासमिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हिंदी भवन के सभागार में आयोजित इस सभा में शहर के प्रमुख समाजसेवी, धार्मिक संगठन और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। वक्ताओं ने पंडित चतुर्वेदी के जीवन को सरल, कृतज्ञ और समर्पित बताया। कहा कि उन्होंने समाज को जोड़ने और धर्म के मार्ग पर सेवा को साधना बनाने में अपना जीवन समर्पित किया। किसी एक जाति, धर्म या समुदाय में उनकी सीमाओं को नहीं बांधा जा सकता। सभा में पंडित चतुर्वेदी के पुत्र ईशान चतुर्वेदी को ढांढस बंधाया। कार्यक्रम में महंत विवेकानंद पंडा, पूर्व विधायक अरशद खान, श्याम मोहन अग्रवाल, संजय सेठ, अरशद कुरैशी, मेहदी रजा सहित कई प्रमुख लोग उपस्...