मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षा तनाव प्रबंधन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरआरपीजी कॉलेज अमेठी के पूर्व प्रधानाचार्य एवं मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी के डीन और विद्यालय की प्रबंध समिति के उप प्रबंधक डॉ. पीके श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को बताया कि आधुनिकता हर चीज को सुखी करती है, मगर व्यस्तता तनाव बढ़ाती है। मुख्य वक्ता ने तनाव के दो रूप - सकारात्मक और नकारात्मक पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि सकारात्मक तनाव विद्यार्थियों में उत्साह पैदा करता है तथा उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है। वहीं नकारात्मक तनाव से मानसिक दबाव बढ़ता है और पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने छात्राओं को शांत, आत्मविश्वासी और एकाग्र रहने के उपाय बताए। साथ ही टाइम मैनेजमेंट को ...