भागलपुर, अप्रैल 19 -- भागलपुर जिला परिवहन कार्यालय में अब प्रत्येक गुरूवार को 15 साल पुरानी गाड़ियों का रि- रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। आम लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही हो इसको लेकर हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। इस मामले को लेकर एमवीआई एसएन मिश्र ने बताया कि प्रत्येक गुरूवार को पुरानी गाड़ियों का रि -रजिस्ट्रेशन किया जाता है। आम लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नही हो इसको लेकर प्रतिदिन एडीटीओ की तैनाती की गई है। गाड़ी के फोटो खिंचने और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्यालय से री-रजिस्ट्रेशन से संबंधित वाहनों के कागजात मुख्यालय भेज दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...