भागलपुर, अक्टूबर 11 -- अकबरनगर संवाददाता भागलपुर जमालपुर रेलखंड के अकबरनगर के मोतीचक गांव के समीप शुक्रवार को भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं निकलने से अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार अकबरनगर स्टेशन पार करने के दौरान स्टेशन मास्टर दिवेश कुमार को पता चला कि एलटीटी एक्सप्रेस में ब्रेक बाइंडिंग के चलते चक्का से धुआं निकल रहा है। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने तुरंत चालक को जानकारी दी और लाल झंडी दिखाकर गाड़ी को रोका गया। सूचना पर रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। इस दौरान दस मिनट तक रेलखंड पर आवागमन प्रभावित रहा। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर दिवेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुंआ उठा था। जिसे रेल प्रशासन ने ठीक कर...