भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन (एनएच 133ई) सड़क परियोजना के तहत अब टोल प्लाजा की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक गजट प्रकाशित कर दिया है। जिसके तहत टोल प्लाजा निर्माण के लिए लगभग 1.18 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। टोल प्लाजा का निर्माण बौंसी में एक विशेष भाग के भूखंड पर किया जाएगा। इस टोल प्लाजा को फोरलेन सड़क के रखरखाव, संचालन और प्रबंधन को नियमित रूप से सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक माना गया है। टोल प्लाजा के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के दौरान सक्षम प्राधिकारी ने निर्धारित सार्वजनिक सूचना जारी की थी। इस अवधि में कुछ लोगों द्वारा आपत्तियां भी दायर की गई थीं। सक्षम प्राधिकारी ने सभी आपत्तियों पर विचार किया और उनका उचित निपटान किया। आपत्तियों के निपटा...