भागलपुर, नवम्बर 2 -- वन मिनट.....भागलपुर स्मार्ट सिटी बना, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था नहीं हुई स्मार्ट भागलपुर। स्मार्ट सिटी बनने के बावजूद भागलपुर शहर में साफ-सफाई व्यवस्था स्मार्ट नहीं बन पायी है। लोगों का मानना है कि नगर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है। नगर निगम द्वारा हर वार्ड में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का कार्य किया जाता है, लेकिन मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों में बड़े वाहनों से कूड़े के अंबार का उठाव दिन में होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहरवासियों का कहना है कि कूड़ा उठाने का काम सुबह या रात के समय में किया जाए, ताकि आवाजाही बाधित न हो और इसे फैलने वाली दुर्गंध से भी लोगों को राहत मिल सके। शहर में कूड़ा उठाने का एक निश्चित समय तय किया जाना चाहिए। दोपहर के समय बड़े वाहनों से कूड़ा उठा...