भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। श्रावणी मेला शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। इसके मद्देनजर भागलपुर स्टेशन पर श्रद्धालुओं की चहल-पहल अभी से शुरू हो गई है। श्रावणी मेले को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां जोरों पर हैं। कांवरियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं। स्टेशन परिसर में एक विशाल होल्डिंग एरिया का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। जिसमें एक साथ लगभग दो हजार महिला और पुरुष श्रद्धालु आराम से बैठ सकेंगे। 30 दिनों तक चलने वाले इस श्रावणी मेले के दौरान एक वरिष्ठ रेल अधिकारी की विशेष तैनाती भागलपुर स्टेशन पर की जाएगी। यह अधिकारी मेले के दौरान स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित सभी पहलुओं की निगरानी करेंगे। उनकी उपस्...