भागलपुर, अप्रैल 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर स्टेशन पर अब दृष्टिबाधित यात्रियों को प्लेटफार्म पर आने के बाद ट्रेन में चढ़ने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गुरुवार को भागलपुर स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए नेविगेशन मैप और साइनेज लगाए गए हैं। जिससे दृष्टिबाधित यात्री अब टिकट काउंटर सहित अन्य प्रमुख सुविधाओं तक बिना किसी सहायता के पहुंचने में सक्षम होंगे। स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वारों पर स्थापित इन ब्रेल नेविगेशन मैप का आकार 4 फीट x 2 फीट है। ये मैप्स स्टेशन परिसर के भीतर विभिन्न आवश्यक सेवाओं और सुविधाओं मसलन टिकट काउंटर, सभा क्षेत्र, पेयजल स्रोत, शौचालय, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, प्लेटफॉर्म संख्या, प्रवेश और निकास द्वार, एस्केलेटर, लिफ्ट और हेल्प डेस्क की पहचान और दिशा का विस्तृत स्पर्शनीय मार्ग...