भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ बढ़ने लगी है। काम पर लौटने वाले प्रवासी मजदूर ट्रेन पकड़ने के लिए काफी संख्या में स्टेशन आ रहे हैं। आरपीएफ की टीम को भी इन्हें सकुशल ट्रेनों में चढ़ाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर कई चरणों में सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। खासकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों अप्रत्याशित भीड़ देखी जा रही है। यात्रियों की भीड़ देर रात से ही स्टेशनों पर आने लगती है। जनरल कोच में भीड़ अधिक रहने के कारण शनिवार को भी कई यात्री विक्रमशिला ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। दरअसल, विक्रमशिला एक्सप्रेस में जो लोग नहीं चढ़ सके वे भागलपुर से आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन से दिल्ली उसी टिकट प...