भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर से सिल्लीगुड़ी ,जोगबनी चलेगी लग्जरी बस अब सरकारी बसों से कोलकाता, सिलीगुड़ी, जोगबनी और बोकारो की यात्रा रियायती दरों पर की जा सकेगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने भागलपुर परिवहन प्रमंडल को 22 नई बसें आवंटित की हैं, जिनमें 10 एसी और 12 नॉन-एसी बसें शामिल हैं। इसको लेकर परिवहन निगम ने रूट और फेयर चार्ट जारी किया है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शांडिल्य ने बताया कि आवंटित बसें जल्द ही भागलपुर पहुंचेंगी, जिसके बाद टाइमिंग टेबल और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। नॉन-एसी बसों में 6 मुंगेर, 4 जमुई और 2 बसों का संचालन भागलपुर डिपो से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...