भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति मालदा के सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक मालदा को पत्र भेजकर साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी (13428/13427) ट्रेन का संचालन भागलपुर से प्रारंभ करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन साहिबगंज से सुबह 5:20 बजे चलकर दोपहर 12:15 बजे हावड़ा पहुंचती है, जबकि वापसी में हावड़ा से दोपहर 1:45 बजे रवाना होकर रात 8:35 बजे साहिबगंज पहुंचती है। यदि इस ट्रेन का विस्तारित किया जाए, तो इसका सीधा लाभ जिले के व्यापारियों को मिलेगा, जो प्रतिदिन कोलकाता व्यापार के लिए जाते हैं। उन्होंने इस संबंध में भागलपुर सांसद और हावड़ा महाप्रबंधक से भी इस दिशा में कार्य करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...