भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर। अब भागलपुर के यात्रियों को साहिबंगज जाने के लिए एक और विशेष मेमू ट्रेन की सुविधा 21 अगस्त से मिलेगी। इस ट्रेन के विधिवत परिचालन की अनुमति दे दी गई है। दरअसल, कई लंबी दूरी की ट्रेनें साहिबगंज से होती है। ऐसे में यात्रियों को साहिबगंज पहुंचने में आसानी होगी। यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए फिलहाल अस्थायी तौर पर साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज मेमू स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। साहिबगंज-भागलपुर मेमू स्पेशल साहिबगंज से सुबह 11 बजे भागलपुर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वहीं भागलपुर-साहिबगंज मेमू स्पेशल भागलपुर से दोपहर 1:45 बजे साहिबगंज के लिए प्रस्थान करेगी। ये विशेष ट्रेन साहिबगंज और भागलपुर के बीच मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की मांग के...