मुंगेर, मई 10 -- जमालपुर,निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा के अधीन जमालपुर किऊल रेलखंड पर शनिवार सुबह 7.15 से दोपहर 2.15 तक ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। करीब सात घंटों तक जमालपुर किऊल और भागलपुर सेक्सन में ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जाएगा। ताकि मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 23 के बदले सब-वे का निर्माण किया जा सके। इधर, शुक्रवार को सब-वे निर्माण को लेकर जहां पूरी तैयारी कर ली गयी है, वहीं आज कई ट्रेनों का कैंसिलेशन, रीशिड्यूलिंग और शॉर्ट टर्मिनेटेड करने का भी निर्देश विभिन्न स्टेशनों को दिया गया है। ताकि यात्रियों के बीच कौतूहल की स्थिति उत्पन्न न हो। मेगा ब्लॉक पूर्व गया जमालपुर और जमालपुर सहरसा पैसेंजर नहीं चली, आज भी नहीं चलेंगी रेल प्रशासन ने मेगा ब्लॉक के पहले शुक्रवार को ट्रेन नंबर 53616 गया-जमालपुर पैसें...