देवघर, अगस्त 14 -- जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को पुलिस ने नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर की खेप बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने मामले में आरोपी को जेल भेज दिया । जबकि उसका एक साथी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जिसके लिए पुलिस ने अलग-अलग गांव में छापेमारी की । लेकिन खबल जिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर चल रहा है। यह प्राथमिकी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार ने स्वलिखित आवेदन पर दर्ज किया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि दिनांक 12 अगस्त 2025 को समय लगभग 10:10 बजे वे लोग सशस्त्र बल के साथ सरकारी वाहन से भोदो मेला ड्यूटी के लिए प्रस्थान किए थे। ड्यूटी के दौरान चौपामोड़ के पास विधि-व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण में लगे थे, तभी उन्हें करीब 13:10 बजे गुप्त सूचना मिली कि भागलपुर (बिहार) की ...