भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता राजस्थान में सक्रिय मानसून अब गुजरात की तरफ शिफ्ट हो रहा है तो वहीं उत्तर-पूर्व राजस्थान में बना निम्न दबाव का केंद्र राजस्थान से होकर मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर-पूर्व झारखंड तक सक्रिय है। जिससे अब इन्हीं क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है और आगे भी होगी। ये स्थिति कई दिनों से बनी हुई है, जिससे झमाझम बारिश से लेकर भारी बारिश का केंद्र आंशिक राजस्थान, मध्य प्रदेश से लेकर हिमांचल व उत्तराखंड, पंजाब व जम्मू बना हुआ है। वहीं यूपी व बिहार झमाझम बारिश तक तकरीबन पूरी तरह से वंचित हैं। भागलपुर जिले में तो बीते दो दिनों से बारिश की एक बूंद तक नहीं पड़ी है। जबकि शनिवार को सूरज की तपिश से उपजी भीषण गर्मी व उमस ने लोगों का हाल बुरा कर दिया। जिससे पांच दिन बाद एक बार फिर से दिन का पारा 35.0 डिग्री सेल्सिय...