देवघर, नवम्बर 26 -- देवघर। कुंडा पुलिस ने सोमवार को गांजा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला कि वे लोग बिहार के भागलपुर से बड़ी मात्रा में गांजा मंगवाते थे। इसके बाद उसे छोटे-छोटे पुड़िया में पैक कर पूरे देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था। आरोपियों के अनुसार, उनका नेटवर्क इतना सक्रिय था कि हर गुमटी, पान दुकान, चाय दुकान और कई किराना दुकानों तक यह पुड़िया पहुंच जाती थी। इसी अवैध धंधे से आरोपी प्रतिदिन मोटी कमाई कर लेते थे। पूछताछ में आरोपियों ने इस गिरोह में शामिल अपने कई अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए, जिन पर पुलिस की नजर पहले से ही थी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने सोमवार देर रात कुंडा, मोहनपुर और आसपास के कई गां...