भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर । यात्रियों की मांग को देखते हुए चार स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह में यह ट्रेन चलाई जाएगी। यह स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन तीन माह में 10 फेरा लगाएगी। भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर जंक्शन, धरहरा, अभयपुर,कजरा,किउल जंक्शन, लखीसराय, बरहैया, हाथीदह जंक्शन, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर जंक्शन, खुशरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, पटना जंक्शन, आरा, बक्सर समेत अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए आने और जाने के क्रम में सभी स्टेशनों पर रुकेगी। ये चलेगी साप्ताहिक ट्रेन - ट्रेन संख्या 04064 दिल्ली से भागलपुर के लिए 23,30 सितंबर, 7,14,21,28 अक्टूबर और 4,1118,25 नवंबर को चलेगी। - ट्रेन संख्या 04063 भागलपुर दिल्ली के लिए 24 सितंबर, ...