भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने भागलपुर से दिल्ली के बीच समर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 04068 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल नई दिल्ली से दोपहर 2 बजे चलकर अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे भागलपुर पहुंचेगी। नई दिल्ली से ये ट्रेन 09 जुलाई तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 04067 भागलपुर-नई दिल्ली 11 मई से नौ जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दोपहर 02:30 बजे रवाना होगी। समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन होने से लोगों में खुशी का माहौल है। लगातार कोशिशों के बावजूद भी यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए कनफर्म टिकट नहीं मिल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...