कटिहार, नवम्बर 28 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। भागलपुर से गुरुवार को दस बजे खुली सवारी बस छह घंटे देरी से चार बजे के करीब कटिहार पहुंची। इस दौरान बस पर सवार यात्रियों का बुरा हाल हो गया। बाहर सर्द हवाएं चलने के बावजूद बस में गर्मी और अन्य परेशानी की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। यात्री बबीता देवी ने कहा कि भागलपुर तिलकामांझी से खुली बस विक्रमशिला पुल पर पहुंचते ही जाम में फंस गयी। इसके बाद जैसे-तैसे 14 नंबर होकर मकनपुर चौक पर पहुंची। फिर आगे कुरसेला पुल पर जाम का आलम यह था कि कुरसेला चौक पार करने में घंटे भर से अधिक का वक्त लग गया। कुरसेला चौक से आगे बढ़ने पर डुमर, गेड़ाबाड़ी तक जाम की स्थिति बनी हुई थी। गेड़ाबाड़ी से कटिहार एनएच 81 पर पहुंचने के बाद राहत मिली और यहां से 20 मिनट में बस चालक ने कटिहार पहुंचा दिया। मगर ढाई घंटे का सफर...