भागलपुर, अगस्त 2 -- सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ध्वजा गली के पास से चोरी की बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार की रात में की गई। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ध्वजा गली के पास कुछ युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मौजूद हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी युवक सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनकी पहचान पंकज कुमार (महिला अस्पताल), दीपक कुमार यादव (नई सीढ़ी घाट) और यश राज (गोपाल गेट बिसहरी स्थान) के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद की गई मोटरसाइकिल, चोरी की रिपोर्ट मोजाहिदपुर थाना बबरगंज में दर्ज कराई थी। पुलिस अब गिरफ्त...