भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भीड़ को देखते हुए नियमित ट्रेनों के साथ ही दिल्ली, उधना, बांद्रा सहित विभिन्न हिस्सों के लिए भागलपुर से खुलने और इस स्टेशन होकर सात स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। लेकिन स्पेशल ट्रेनें तय समय से घंटों की देरी से चल ही रही हैं। वहीं, भागलपुर-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन लगातार निरस्त रह रही हैं। 27 अक्टूबर यानी सोमवार को भी यह ट्रेन निरस्त रहेगी। जबकि रविवार को भी नहीं चली थी। यह ट्रेन 22, 23, 24 व 25 अक्टूबर को भी निरस्त रही थी। इस ट्रेन के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां भागलपुर-उधना स्पेशल लगातार रद्द रह रही है तो दूसरी तरफ विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, जनसेवा सहित अन्य लंबी दूरी की अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें भी निर्धारित समय से देरी से चल रही...