गोड्डा, जुलाई 10 -- गोड्डा। गोड्डा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है , जहां चोरों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बता दे की अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार एंटी क्राईम वाहन चेकिंग किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को गोढी दुर्गा मंदिर के पास से वाहन चेकिंग के दौरान कारगिल चौक की ओर से आ रहे एक ब्लू रंग के टोटो गाड़ी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा उक्त टोटो का पीछा कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम 23 वर्षीय अभय कुमार जो भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है । पुलिस के द्वारा जब उससे गहराई से पूछताछ किया गया तो उसने स्वीकार किया कि बरामद टोटो हटिया मैदान से बीते रात्रि चोरी किया है। उसने बताया की वो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गाड़ी चोरी का...