भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर से कोलकाता जा रही बस से बंगाल पुलिस ने 72 लाख रुपये बरामद किया और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व बर्धमान जिले के मेमारी थाना की पुलिस ने कार्रवाई की है। बस के चालक व कंडक्टर की भी गिरफ्तारी की सूचना है। गिरफ्तार आरोपियों में शंभू, कृष्ण, बबलू और नवीन हैं जो भागलपुर के अलावा बांका के रहने वाले हैं। पैसे बरामदगी के बाद पुलिस ने पैसे से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा पर यात्री दस्तावेज नहीं दिखा सके जिसके बाद कार्रवाई की गई। दो बैग में पैसे लेकर यात्री वहां जा रहे थे। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि बिहार में होने वाले चुनाव के दौरान नगदी की लेनदेन होने वाली थी। बंगाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...