भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर हवाई अड्डा में 24 फरवरी को पीएम के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सेना के हेलीकॉप्टर से सुरक्षा अधिकारी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि पीएमओ के भी 11 अधिकारी शाम तक पहुंचेंगे। एसपीजी की टीम एक दिन पहले से भागलपुर में कैंप कर रही है। इधर शनिवार की सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व मंत्री डा. दिलीप जायसवाल और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी दी है कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौह्वान 23 फरवरी को भागलपुर पहुंच रहे हैं। डा. जायसवाल ने बताया कि जनसभा के दौरान पीएम किसानों से संवाद भी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में भागलपुर समेत कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के सभी 13 जिलों से भारी संख्या में किसान और एनडीए के क...