भागलपुर, फरवरी 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर की धरती से देशभर के किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ की राशि डीबीटी से ट्रांसफर करेंगे। इनमें बिहार के किसानों के खाते में 1,600 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे। सोमवार को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा। जिसे बिहार के 534 प्रखंडों के किसान लाइव देख सकेंगे। कार्यक्रम में भागलपुर के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। हवाई अड्डा मैदान में करीब 45 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 15 ब्लॉक बनाए गए हैं। सभी ब्लॉक में तीन-तीन हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए मैदान में छह वॉच टावर भी बनाए गए हैं। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था भी मंच ...