भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मानसून की बारिश शुरू होते ही रेलवे की टीम पटरी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर है। भागलपुर से रेलवे अभियंताओं की टीम कहलगांव तक निगरानी करती है। वहीं बाराहाट सेक्शन में बारिश के कारण लाइनमैन और ट्रैकमैन को निर्देश दिया गया है। किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए रेलवे की टीम ने भारी मात्रा में स्टोन और बोल्डर चिप्स का स्टॉक कर लिया है। सबौर के पास से गुजरने वाली पटरी पर 24 घंटे पैनी निगाह रखी जा रही है। गंगा के जलस्तर की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। जलस्तर बढ़ने की सूचना रेल कर्मी को तुरंत देने का आदेश दिया गया है। इस तरह के तमाम मामलों की मॉनिटरिंग मालदा मुख्यालय से की जा रही है। मानसून की बारिश शुरू होते ही चिह्नित ऐेसे जगह जहां पटरी के आस-पास पानी आता है। वहां पर गश्त करने का काम शुरू कर...