अररिया, फरवरी 21 -- जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 2.85 लाख हैं किसान अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिये अच्छी खबर है। ऐसे किसानों को दो दिन बाद योजना की 19वीं किस्त मिलेगी। अररिया जिले में करीब दो लाख 80 हजार किसानों के खाते में यह राशि आएगी। 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19वीं किस्त जारी करेंगे। जिला कृषि कार्यालय के मुताबिक जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कुल दो लाख 85 हजार 691 लाभार्थी किसान हैं। इनमें से दो लाख 80 हजार 65 किसान ने अपना केवाईसी करा लिया है। इन किसानों का आधार सत्यापन से लेकर लैंड सीडिंग समेत ई-केवाईसी आदि हो चुका है जबकि 5626 किसानों ने अबतक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अगली कि...