भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय आदमपुर के अंतर्गत इस समय भागलपुर जिला के आठ व बांका जिला के आठ शाखा का संचालन किया जा रहा है। बिहार के सहकारिता विभाग ने तय किया है कि भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से बांका जिला के ब्रांच को अलग कर दिया जाए। साथ ही भागलपुर की तरह बांका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को गठित किया जाए। भागलपुर-बांका की तरह आरा-बक्सर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को अलग करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में हैं। वहीं किशनगंज-अररिया और सहरसा-मधेपुरा समेत अन्य जगह संयुक्त तत्वाधान में संचालित को सेपरेट किया जाएगा। भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के जीएम पप्पू कुमार ने बताया कि बैंक के गठन के लिए प्रक्रिया शुरू करने से पहले निदेशक परिषद बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव...