भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर संग्रहालय में अब प्रवेश के लिए टिकट लगेगा। कला संस्कृति विभाग के संग्रहालय निदेशालय से मिली चिट्ठी के बाद यह कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही भागलपुर संग्रहालय परिसर में टिकट घर का निर्माण किया जाएगा। भागलपुर के साथ-साथ वैशाली, हाजीपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, सारण, लखीसराय समेत कुल 18 जिलों के राजकीय संग्रहालयों में अब प्रवेश शुल्क लगेगा। इस कदम का उद्देश्य संग्रहालयों के रखरखाव और विकास के लिए संसाधन जुटाना है। साथ ही इन्हें आम जनता के लिए और अधिक आकर्षक बनाना है। भागलपुर संग्रहालय को पर्यटकों और दर्शकों के लिए और अधिक लुभावना बनाने का प्रयास चल रहा है। बच्चों को आकर्षित करने के लिए एक चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है, जिसमें टनल स्लाइड, सी-शॉ और झूले लगाए गए हैं। उद्यान को भी विकसित किया...