भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता/गौतम वेदपाणि अंगक्षेत्र की प्राचीन लोक कला मंजूषा पर आधारित गैलरी का निर्माण भागलपुर संग्रहालय में किया जाएगा। इस गैलरी में मंजूषा पर आधारित चित्र, हस्तकला, कैनवास, प्रतीक चिह्न, सजावट के सामान समेत अन्य उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। संग्रहालय में घूमने आए विजिटर्स को ऐतिहासिक मूर्तियां व साक्ष्य के अलावा मंजूषा गैलरी के अवलोकन का अवसर मिलेगा। वहीं मंजूषा कला से जुड़े इतिहास को लेकर साइनबोर्ड भी लगाए जाएंगे। भागलपुर संग्रहालय के क्यूरेटर डॉ. सुधीर कुमार यादव ने बताया कि मंजूषा लोककला प्रयोग भागलपुर से जुड़े पर्व त्योहारों पर प्रयोग होने वाले उत्पाद में बहुतायत होता है। खासकर विषहरी पूजा, दुर्गापूजा, कालीपूजा समेत छठ पर्व के दौरान पूजापाठ में उपयोग होने वाले झांप, सूप, डलिया व मंदिरों के मेढ...