भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर व मुंगेर प्रमंडल में बंद समितियां क्रियाशील होंगी। यह निर्णय सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने दोनों प्रमंडलों में धान खरीद की सुस्ती को देखकर लिया है। इसको लेकर मंत्री ने संबंधित जिलों में पदस्थ जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) को निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि भागलपुर प्रमंडल में कुल 254 समितियों में मात्र 201 एवं मुंगेर प्रमंडल में कुल 461 समितियों में मात्र 213 ही क्रियाशील हैं। मुंगेर प्रमंडल के बेगूसराय, जमुई, लखीसराय, खगड़िया, शेखपुरा में अधिक सुस्ती है। जानकारों ने बताया कि पिछले दिनों मंत्री ने खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए दोनों प्रमंडल के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की थी। जिसमें पाया गया कि बांका में 144 में 109 और भागलपुर में 110 में 92 समितियां ही क्रियाशील ह...