भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री सचिवालय ने भागलपुर और कोसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को लेकर प्राप्त पत्र पर संज्ञान लिया है। संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अवर मुख्य सचिव को दिशा निर्देश देते हुए मांगों पर उचित कार्रवाई करने को कहा है। यह मामला सीएम के विगत 1 फरवरी, 2025 को भागलपुर यात्रा के दौरान विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह द्वारा सौंपे गए एक पत्र से जुड़ा है। डॉ. संजीव ने अपने पत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं प्रस्तावित की थीं, जिनका उद्देश्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि वे पत्र में निहित निर्देशों के अनुसार इन मांगों की छानबीन कर समुचित निर्णय लें। साथ ही कार्रवाई की सूचना विधान...