भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में कार्यरत और सूजागंज की मूल निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर मेघना जैन ने अपने पैतृक शहर भागलपुर की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। छठ पूजा के अवसर पर भागलपुर आईं मेघना का कहना है कि भागलपुर को भले ही स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल गया हो, लेकिन विकास के मामले में यह देश के कई बड़े शहरों से बहुत पीछे है। मेघना ने कहा कि शहर को ऐसे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की जरूरत है जो इन मूलभूत समस्याओं पर चर्चा करें। शहर के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाओं को जमीन पर उतारे और नागरिकों के दर्द को समझते हुए व्यवस्थाओं में वास्तविक परिवर्तन ला सके। मेघना जैन ने शहर की कई मूलभूत समस्याओं को रेखांकित किया है। उन्होंने व्यवस्थित कॉलोनियों, बाजारों और यातायात व्यवस्था में सुधार की तत्का...